

स्वर्ण व्यवसायी की हत्या का मुख्य साजिशकर्ता गिरफ्तार
जिलेबस्ती September 1, 2020 Times Todays News 0

एसएन दुबे
बस्ती
छावनी पुलिस ने बीते 10 जून को अमारी में हुई स्वर्ण व्यवसाई की हत्या के मामले में मुख्य साजिशकर्ता ओम प्रकाश पांडेय उर्फ़ साजन पुत्र राम बुझारत निवासी चिरई खड़वा थाना परशुरामपुर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बीते 10 जून को हर्रैया थाना क्षेत्र के पूरे अलावल अमारी निवासी शिवबालक सोनी की थाना क्षेत्र के पखेरी व लजघटा गांव के बीच मनोरमा नदी के किनारे स्थित कब्रिस्तान में बोरे में भरी लाश मिली थी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शिव बालक की बहू दुर्गावती की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या करने व शव को छिपाने की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था । प्रभारी निरीक्षक छावनी सौदागर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र लजघटा के पास बोरे में हत्या कर फेंकी गई लाश के मामले में मुख्य आरोपी को दर्ज मुकदमें 130/20 धारा 302 , 201 व 120 बी के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.