

मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान की घोषणा
अयोध्याजिलेराज्य September 1, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान की घोषणा। समाजवादी शिक्षक सभा ने की घोषणा।5 शिक्षकों को मिलेगा मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान। डॉ मिर्जा साहब शाह साकेत महाविद्यालय, डॉ अशोक कुमार राय साकेत महाविद्यालय,डॉ राम कलप यादव आचार्य नरेंद्र देव कृषि विद्यालय,देवमणि प्रवक्ता बलदेव विद्यापीठ इंटर कॉलेज सेवरा, दीप सुधा सिंह सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय कोटसराय मसौधा। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या 4 सितंबर को दिया जाएगा सम्मान।सपा पार्टी कार्यालय पर होगा आयोजन।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए होगा आयोजन।सम्मान समारोह के बाद आयोजित होगी शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी। वर्चुअल होगी गोष्टी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.