

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने नौनिहालों की शिक्षा हेतु शुरु किया अभियान
जिलेबहराइच August 31, 2020 Times Todays News 0

आशीष कुमार गुप्ता
बहराइच
मिहींपुरवा(बहराइच)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा परिषद की पाठशाला अभियान को लेकर तहसील मिहींपुरवा में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए निशुल्क शिक्षा अभियान की शुरुआत की है ।तहसील संयोजक अमित गोंड ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते ग्रामीण परिवेश में विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह गए । ऐसी स्थिति में विद्यार्थी परिषद पूरे जनपद में विभिन्न नगर इकाइयों पर प्रतिदिन एक घंटे की परिषद की पाठशाला चला रही है । पाठशाला में शारीरिक दूरी सैनिटाइजर का प्रयोग तथा अन्य कोविड-19 से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन किया जा रहा है । संकट की इस घड़ी में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों के पास पहुंचकर जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा ।इसीलिए गरीब परिवारों के बच्चों को शैक्षिक जानकारी देने के उद्देश्य से चलाई जा रही यह पाठशाला हम नियमित चलाएंगे । जिला एस एफ डी प्रमुख उत्कर्ष प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे देश में परिषद की पाठशाला अभियान चला रही है । जिसके अंतर्गत हम ऐसे विद्यार्थी को शिक्षा से जोड़ने रखेंगे जो ऑनलाइन माध्यमों से जोड़कर शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं । इस अवसर पर मिहींपुरवा तहसील कार्यकर्ता अजय गोंड,नरेंद्र सिंह ,हिमांशु तिवारी,सचिन चौरसिया, पुनीत शर्मा, शिखर वर्मा ,अभिषेक गोंड आदि लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.