

सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
अयोध्याजिलेराज्य August 31, 2020 Times Todays News 0

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नीट(NEET) परीक्षा के आयोजन को लेकर विपक्षियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लखनऊ में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे। उनकी मांग है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए। प्रदर्शन की सूचना पाकर पुलिस राजभवन के पास पहुंची और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया। फिलहाल कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है और राजभवन के पास भारी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि जिस प्रकार देशभर के परीक्षार्थियों ने अपनी ‘नापसंदगी’ दर्शाकर अपना रोष दर्ज किया है, उससे साफ है कि चिंतित युवा और अभिभावक भी चाहते हैं कि सत्ताधारी अपना दंभ त्यागकर परिवारवालों की मांग सुनें। याद रहे पलटे हुए अंगूठे सत्ता भी पलट देते हैं। ये जनतंत्र है, मनतंत्र नहीं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.