

विधायक खब्बू तिवारी ने दिया मदद का आश्वासन
अयोध्याजिलेराज्य August 29, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज। नगर के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय सुंदरलाल की सुंदर वाटिका में एक बैठक क्षेत्रीय विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू तिवारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रमुख रूप से फोरलेन सड़क के मामले को उठाया गया। विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री तथा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी से मिलेंगे तथा बाजार को बाईपास करने की मांग करेंगे।ज्ञापन में कहा गया है कि बाजार के एक तरफ रेलवे लाइन दूसरी तरफ नदी है तथा पूरा बाजार लगभग 3:30 किलोमीटर में बसा हुआ है। ऐसे में बाजार के बीच से उनके जाने से पूरा बाजार समाप्त हो जाएगा। गोसाईगंज बाजार एक आध्यात्मिक कस्बा है। तथा कस्बा अयोध्या की 84 कोसी सीमा में आता है बाजार के एक तरफ तटबंध का निर्माण हुआ। जो राम महर से तेजापुर तक जाता है। तटबंध का इस्तेमाल बाईपास के रूप में करने से बाजार बचा रहेगा । शासन की मंशा भी पूरी हो जाएगी।विधायक खब्बू तिवारी ने कहा कि हर संभव प्रयास करने के बाद मुख्यमंत्री जी से फोरलेन को बाईपास कराने की मांग करेंगे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी नेता पप्पू जायसवाल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ गुप्त कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष शेखर जायसवाल बंशीधर गुप्ता पारसनाथ जनार्दन गुप्तानगर पत्रकार संघ अध्यक्षपुरषोत्तम गुप्ता सतीश गुप्ता सुमित सारे लोग मौजूद थे
No comments so far.
Be first to leave comment below.