


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार रुदौली अयोध्या/
मोहर्रम पर्व को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी रुदौली विपिन सिंह तथा क्षेत्राधिकारी रुदौली डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में रुदौली नगर में दंगा रोधी उपकरणों से लैस होकर पुलिस के जवानों ने रूट मार्च किया। क्षेत्राधिकारी डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने ताजियादारों से अपील की कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार ही नियमों का पालन करें।सी ओ ने लोगों से अपील की कि बढ़ते कोरोना वायरस महामारी संक्रमण के मामलों को देखते हुए शासन की ओर से एक फिट की ही ताजिया घरों के अंदर ही रखने के निर्देश दिये गये हैं।सी ओ डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि रविवार को प्रातः गांवों में बनी कमेटी के सदस्यों की देखरेख में ही ताजियों को कर्बला ले जाकर दफनाया जायेगा।किसी भी प्रकार का कोई जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है
No comments so far.
Be first to leave comment below.