

जेसीबी द्वारा बिना परमिशन के खनन
अयोध्याजिलेराज्य August 29, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
चहोडाघाट अंबेडकरनगर/ जेसीबी द्वारा बिना परमिशन के खनन होते देख तत्काल ग्राम वासियों द्वारा संबंधित अधिकारी को सूचित कर तत्काल खनन की सूचना दी गई मौके पर ग्राम वासियों का जमावड़ा इकट्ठा होता देख जेसीबी संचालक मौके पर जेसीबी व ट्राली लेकर फरार हो गए मामला अंबेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के ईटहुआ सुंदरपुर व रामकोला मुख्य मार्ग के सीमाओं के बीच का मामला है जहां पर रास्ते से सटे खेत में खनन होते देख ग्राम वासियों ने आनन-फानन में संबंधित अधिकारी को फोन करके सूचना दिया जिस पर जेसीबी संचालक को भनक लगते ही मौके पर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली लेकर गायब हो गए रास्ते के किनारे खनन होता देख क्षेत्र वासियों में काफी आक्रोश है
No comments so far.
Be first to leave comment below.