


जाहिद खान वारसी( बाबा)
अयोध्या
कैंट अंतर्गत चौकी इंचार्ज विवेक कुमार राय सहित अन्य चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में सुन्नी ताजिया दार कमेटियों के साथ एक बैठक हुई जिसमें मोहर्रम की दसवीं को लेकर यह तय हुआ कि हर ताजिया के साथ केवल 5 सदस्य सहादतगंज कर्बला शरीफ पर जाएंगे और कर्बला पर मौजूद इंतजा मियां द्वारा समस्त ताजिया को परंपरागत दफनाने का कार्य करेंगे बैठक में आफताब खान एडवोकेट (उर्फ शेरू,) कारी मोहम्मद ताहिर इमाम जामा मस्जिद सहादतगंज ,आसिफ खान , रियाजुद्दीन , हारून शाह , बाबा शकील, बाबा साबिर, सहित अन्य ताजिया दारान मौजूद रहे।दुसरी तरफ मरकाजी अंजुमन तबलीग अहले सुन्नत जामा मस्जिद टाट शाह के जनरल सेक्रेटरी मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी द्वारा मोहर्रम के अवसर पर जिला प्रशासन से पूर्व जैसी व्यवस्थाएं दिए जाने की मांग की है मुफ्ती ने कहा कि क्षेत्र से काफी शिकायतें मिली है की मोहर्रम के मद्देनजर मस्जिदों दरगाहो कर्बला सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर साफ-सफाई चुना छिड़काव आदि जैसी व्यवस्था ना होने पर मुस्लिम समुदाय में काफी रोष है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.