

नहीं रहे समाजसेवी रवि मेहरोत्रा
अयोध्याजिलेराज्य August 28, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 28 अगस्त 2020। समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष व समाजसेवी रवि मेहरोत्रा का बीती रात आकस्मिक निधन हो गया ।लोगों के बीच अपने मृदुभाषी व्यवहार को लेकर मशहूर श्री मेहरोत्रा ने समाज सेवा के क्षेत्र में भी एक अलग मुकाम बनाया था ।आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक शोक सभा आयोजित कर श्री मेहरोत्रा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस मौके पर वहां मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि श्री मेहरोत्रा ने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए बड़ी मेहनत की थी ।उन्होंने कहा कि तमाम चुनाव में उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हुआ करती थी ।शोक सभा में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि श्री मेहरोत्रा के निधन से समाजवादी पार्टी में जो खालीपन आ गया है उसे भरना बड़ा मुश्किल होगा ।श्री पांडे ने कहा कि अपने मृदुभाषी स्वभाव के कारण श्री मेहरोत्रा हर दिल अजीज थे ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज पार्टी कार्यालय पर हुई शोकसभा में श्री मेहरोत्रा को कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा। श्री यादव ने बताया कि इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकृष्ण श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल ,महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम , शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ,प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, पूर्व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईनी, अंसार अहमद बब्बन ,महंत बद्री प्रसाद त्रिपाठी ,महंत अनिल मिश्रा, जसराज यादव शक्ति जायसवाल, राकेश यादव ,सुट्टुर पांडे, राकेश पांडे, नीरज तिवारी आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.