

सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
अयोध्याजिलेराज्य August 28, 2020 Times Todays News 0

अनुज यादव
अंबेडकरनगर । समाजवादी पार्टी युवजन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम। इस मौके पर मुलायम सिंह यूथ विग्रेड के पूर्व उपाध्यक्ष अंकुश पटेल विनीत श्रीवास्तव रोहित बौद्ध अखिलेश यादव पपलू पवन यादव मलखान सूरज अहलादे अमित यादव महेंद्र यादव आसाराम यादव सुनील कनौजिया आदि लोगों ने दिया वहीं युवजन सभा के नेतृत्व में विधानसभा आलापुर में राज बहादुर यादव विनोद निषाद हेमंत यादव संजीव यादव सुशील यादव सुनील यादव राम चरण पाल वीरेंद्र यादव अंशुल यादव ,गोपी मौर्य, अंकित यादव,विकास प्रजापति सुरेंद्र निषाद राजू यादव, घनश्याम यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बलिराम गौतम भरत यादव अभिषेक कनौजिया सुनील यादव ।विधानसभा जलालपुर में रजनीकांत राजभर के नेतृत्व में विक्की यादव लाडले अब्बास दिनेश राजभर संदीप यादव धर्मेंद्र यादव आदि लोगों ने ज्ञापन दिया।विधानसभा कटेहरी में रोहित बौद्ध के नेतृत्व में आसाराम यादव राहुल यादव आदि लोगों ने एसडीएम भीटी को ज्ञापन प्रस्तुत किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.