विस चुनाव में कांग्रेस किसी भी दल से नही करेगी गठबंधन: राकेश सचान विस चुनाव में कांग्रेस किसी भी दल से नही करेगी गठबंधन: राकेश सचान
दिनेश कुमार वैश्य बाबा बाजार अयोध्या / उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने में भले ही डेढ़ वर्ष का समय बचा हो लेकिन... विस चुनाव में कांग्रेस किसी भी दल से नही करेगी गठबंधन: राकेश सचान



दिनेश कुमार वैश्य

बाबा बाजार अयोध्या / उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव होने में भले ही डेढ़ वर्ष का समय बचा हो लेकिन कांग्रेस पार्टी इस बार अपने संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने का प्रयास अभी से ही शुरू करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव व जोनल प्रभारी पूर्व सांसद राकेश सचान ने कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी किसी भी दल से गठबंधन नही करेगी अपने बलबूते पर विधान सभा चुनाव लड़ेगी।राकेश सचान ब्लाक मवई के अन्तर्गत रानीमऊ चौराहा स्थित निर्मल कुटिया पर संगठन सृजन अभियान के तहत ब्लाक कांग्रेस कमेटी के चयन के लिये कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में यह बात कही।उन्होंने कहा कि गठबंधन की वजह से ही कांग्रेस पार्टी को नुकशान हुआ।कांग्रेस पार्टी ने सदैव सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने का काम किया है।राकेश सचान ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि इस बार विधान सभा चुनाव से 6 माह पूर्व ही कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार घोषित कर देगी।उन्होंने कहा कि अबकी बार टिकट दिल्ली से नही बल्कि कार्यकर्ताओं द्वारा फाइनल किया जायेगा।प्रदेश कांग्रेस सचिव व जिला प्रभारी सुशील पासी ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिये संगठन को मजबूत होना जरूरी है।सभी कार्यकर्ता अपने अपने घरों में झंडा लगाएं अपनी गाड़ियों में झण्डा अवश्य लगाकर चलें।दिल और दिमाग मे कांग्रेस ही बसी होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि यू पी की मजबूरी है कांग्रेस बहुत जरूरी है।जिला कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं से न्याय पंचायत तथा बूथ स्तर पर जाकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से ऊब चुकी है और कांग्रेस पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है।कार्यक्रम आयोजक तथा पी सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ है।किसान मजदूर,व्यापारी तथा छात्र सभी  भाजपा सरकार से परेशान हैं।कांग्रेस पार्टी जाति धर्म की राजनीति नही करती कांग्रेस पार्टी सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।दयानन्द शुक्ला ने कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर  कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की।इससे पूर्व जोनल प्रभारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से ब्लाक कमेटी के लिये प्रस्ताव मांगे। बैठक को पूर्व जिलाध्यक्ष रामदास वर्मा,पी सी सी सदस्य मुनीर अहमद खां, हाजी अकील खां, जिला महासचिव विजय पाण्डेय,जिला सचिव व रुदौली ब्लाक के प्रभारी मुजतबा खां, मान सिंह,प्रताप बहादुर सिंह,परमानंद शुक्ला, मो0 रफीक, सुरेंद्र तिवारी,राम अशीष तिवारी,बब्बन सिंह,राजकुमार मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया। इससे पूर्व रुदौली ब्लाक की बैठक चितई पुर में आयोजित की गई।बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी सुशील त्रिवेदी, युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव रणजीत सिंह,रुदौली नगर अध्यक्ष तारिक रूदौलवी,प्रताप बहादुर सिंह,अतीकुर्रहमान सफ्फू,हरिप्रसाद वर्मा आदि लोगो ने संबोधित किया।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *