


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ अधिशाषी अभियंता डीपी सिंह व उपखंड अधिकारी आरके सिंह की अगुवाई में बिजली विभाग की टीम ने दस हजार से ऊपर के बिजली बिल बकायेदारों के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई।टीम ने सैदपुर व नौगवा फीडर के आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर 91 बकायेदारों के बिजली बिल न जमा होने के कारण बिजली काटने कि कार्यवाही की।विद्युत उपकेंद्र बाबा बाजार के अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि लाइन लॉस को कम करने व बड़े बकायेदारों के विरूद्ध यह अभियान तीन महीने सितंबर अक्टूबर-नवंबर माह अंत तक चलाया जायेगा।अवर अभियंता के मुताबिक इस अभियान के तहत सैदपुर व नौगवा फीडर के चन्द्रा मऊ गांव में 30,सैदपुर में 45, सैमसी में 18, डलई मऊ में 10,उमापुर में 12,सेवापुरवा में 6 बड़े बकायेदारों की बिजली के कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही की गई।अधिशाषी अभियन्ता डीपी सिंह ने बताया कि जिन बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं जो लोग चोरी से केबिल जोड़कर बिजली का उपभोग करते पाए गए तो उनके विरूद्ध केस दर्ज कराया जायेगा।टीम में समर बहादुर यादव,शिव लाल सहित अन्य विद्युत कर्मी सहित संविदा कर्मी शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.