

व्यवसायियों का हुआ कोरोना जांच
जिलेबस्तीराज्य August 27, 2020 Times Todays 0

हर्रैया(बस्ती)। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कस्बे में दो टीमों के माध्यम से 96 व्यवसायियों एवं फुटपाथ दुकानदारों का कोरोना जांच किया गया। जांच के दौरान प्रशिक्षु एसडीएम अनुपम कुमार मिश्र एवं विनय कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आर के सिंह के नेतृत्व में एलटी धर्मेंद्र मिश्र एवं एलए रवि चौधरी की टीम द्वारा कस्बे में फुटपाथ पर दुकान करने वाले तथा व्यवसायियों का एंटीजन किट द्वारा कोरोना जांच किया गया। दोनों टीमों द्वारा किए गए 96 जांच में से फुटपाथ पर सब्जी बेचने वाले छावनी थाना क्षेत्र के खतमसराय निवासी 38 वर्षीय रक्षाराम मौर्य पुत्र राम इंदर कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विक्रमजोत में रक्षा राम के पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दे दी गई। जांच के दौरान प्रशिक्षक डीएम ने निरीक्षण किया अधिकारियों ने कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी लोगों की जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए बिना कोरोना जांच के कोई भी दुकान खुलने नहीं पाएगी। उन्होंने व्यवसायियों को जांच कराने के लिए जागरूक किया। इस दौरान हेल्थ सुपरवाइजर धीरेंद्र मिश्र, आरबीएसके टीम के भीम प्रकाश, कांस्टेबल प्रमोद सिंह एवं हरिओम मौजूद रहे। थाने के उपनिरीक्षक राहुल गुप्ता अपने हम रानियों के साथ शांति व्यवस्था में मुस्तैद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.