

..साहब कब करेंगे हम पर नजरे इनायत
जिलेराज्यसंतकबीर नगर August 27, 2020 Times Todays News 0

सत्य प्रकाश वर्मा
संत कबीर नगर।जनपद की नगर पंचायत मगहर के तीन दैनिक वेतन कर्मचारी 25 सालों से परमानेंट होने की राह देख रहें है।तीन कर्मचारी मे से एक कर्मचारी नियमितीकरण होने की आश लिए मौत के गाल में समा चुका है। इसके बाद भी नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों की संवेदना नहीं जगी।सफाई कर्मी नियुक्ति को लेकर सभी अर्हताओं को शत प्रतिशत पूर्ण कर रहें है। इसके बावजूद इन्हें नियमित नही किया जा रहा है।जिसे लेकर सफाई कर्मी में निराशा देखी जा रही है। नगर पंचायत मगहर के अस्तित्व के बाद पहले चेयरमैन नौरंगी लाल चुने गए।जिन्होनें नगर की सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दैनिक वेतन के तीन सफाई कर्मचारी मो.जईम, रमपाती देवी और कल्पनाथ को नियुक्त किया।उसी समय से तीनों सफाई कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी ईमानदारी से निर्वाह कर रहे है।इन कर्मचारियों को यह उम्मीद हैकि उन्हें एक न एक दिन परमानेंट कर दिया जाएगा और उनके अच्छे दिन आ जायेगें।इसी आशा को लेकर पूरी जिन्दगी नगर पंचायत को सौंप कर कार्य कर रहे हैं।इसी बीच कल्पनाथ नामक दैनिक सफाई कर्मचारी की लम्बी बीमारी के कारण मौत भी हो चुकी हैIजिससे उसके परमानेंट होने की आस अधूरी ही रह गई।अभी भी दो दैनिक वेतन सफाई कर्मचारी मो.जईम व रमपाती देवी बची हैं।जो अपनी नौकरी के नियमितीकरण होने आशा लगाये हुए हैं।बताते चलें कि पिछ्ली सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरे प्रदेश की नगर निकायों में कार्यरत दैनिक वेतन कर्मचारियों के नियमितीकरण करने के लिए शासनादेश जारी किया गया था।उस समय इन तीनों कर्मचारियों में परमानेंट होने की आशा की ज्योति जली थी लेकिन जिम्मेदार है कि इनकी सुधि नही ले रहें है। विभाग की माने तो इनकी नियुक्ति के लिए शासन से गाईड लाईन व शासनादेश भी कई बार आ चुका है। लेकिन जिम्मेदार नियुक्ति का साहस नही जुटा पा रहें है। जिम्मेदारों की इस लापरवाही से नगर पंचायत बोर्ड भी नाराज है और इनकी नियुक्ति को लेकर आर पार की लड़ाई लङने के मूड में है। सफाई कर्मचारी मो.जईम व रमपाती देवी की माने तो वह पिछले 25सालो से पूरी वफादारी के साथ नगर पंचायत में सेवाये दे रहें है। इसके बावजूद भी नगर पंचायत के जिम्मेदारों के संवेदना नहीं जग रही है कि उन्हें परमानेंट करने की पहल की जाय।जिससे बेहद अफसोस और निराश हैं।सभासद साईमा खातून ने बताया कि प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर इनकी नियुक्ति को लेकर जिम्मेदारों द्वारा कोरा आश्वासन दिया जाता है लेकिन आज तक उसे पूरा नही किया जा सका है। उन्होंने चेतावानी देते हुए कहा कि नियुक्ति के सम्बंध में शासनादेश के बावजुद भी नियमित न करना गम्भीर मामला है। अगर दो अक्टूबर तक इन कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर निर्णय नही लिया गया तो इनकी योजना बना कर लड़ाई लड़ी जायेगी।
चेयरमैन संगीता वर्मा ने कहा कि इनकी फाईल को लेकर जिले के जिम्मेदारों के साथ ही अधिषाशी अधिकारी से वार्ता करुंगी।इनका नियमितीकरण कराना उनकी प्राथमिकताओ में है।जिसे हर हाल में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे कर्मचारियों का हित हो सके।
शासन के आदेशानुसार की जायेगी कारवाई:वीना सिंह प्रभारी अधिषाशी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि वर्तमान में नियुक्ति को लेकर कोई शासनादेश नही आया है। जिस समय शासनादेश आया था उसी समय इन्हे नियमित कर देना चाहिए था। नया शासनादेश आने के बाद बोर्ड में प्रस्ताव व शासन से मार्गदर्शन के उपरान्त इन्हें नियमित किया सकता है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.