


गोसाईगंज (अयोध्या) / नगर के तेलिया गढ़ मोहल्ले में माह भर पूर्व बलिया डिपो की बस व ट्रक की टक्कर में क्षतिग्रस्त हुई बस तिराहे पर खड़ी होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है नगर में जाम की समस्या उत्पन्न हो गई उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम की क्षतिग्रस्त बस हटाने की जरूरत मोल नहीं ले रहा है जिससे खासकर के तेलिया गढ़ तिराहे पर सब्जी विक्रेताओं को राहगीरों को आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है गौरतलब हो कि माह भर पूर्व बलिया डिपो की बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई थी जिससे बलिया डिपो की बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी जो आज भी तेलिया गढ़ चौराहे पर खड़ी है जिसे परिवहन निगम हटाने की जहमत मोल नहीं ले रहा है जिससे मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो रहा है इतना ही नहीं माह भर से सड़क की पटरी पर दुकान लगाने वाले सब्जी की दुकान में भी नहीं लग पा रही हैं जिससे सब्जी विक्रेताओं के सामने रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है वही दूसरी तरफ से आने वाली सभी बड़ी गाड़ियां मोड होने की वजह से अयोध्या अंबेडकर नगर मार्ग घंटो जाम की समस्या से लोगों को रूबरू होना पड़ता है
No comments so far.
Be first to leave comment below.