

अभिभावकों का हो रहा शोषण
अयोध्याजिलेराज्य August 27, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।
जिले की रुदौली तहसील अंतर्गत रुदौली विकास खंड के मीरमऊग्राम समीप स्थित एक निजी विद्यालय में नामांकन को शिक्षण शुल्क जमा कराकर तमाम बच्चों के एडमिशन करने की सूचना प्राप्त हुई है।बताया जाता है कि इस विद्यालय में जुलाई से ही एडमिशन प्रक्रिया आरंभ हुई थी और जिस अभिभावक की जैसी स्थिति सामर्थ थी उसने वैसा शुल्क भुगतान विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा कक्षा में प्रवेश के नाम पर वसूला गया,किसी अभिभावक ने पूरे साल का शिक्षण शुल्क जमा किया तो किसी अभिभावक ने छः माह की धनराशि जमा कर दिया। इस समय मजदूरी करने वाले श्रमिकों किसानों के साथ-साथ छोटे-मोटे दुकानदार आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं लेकिन निजी विद्यालयों के संचालकों की चांदी ही चादी है। वैसे भी क्षेत्र भक्त नगर चौराहे से लेकर गोमती पुल तक तमाम निजी विद्यालय है सरकारी मानकों को ये भले न पूरा करते हों लेकिन लोगों की जेबों पर डाका डालने का काम जरूर कर रहे हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.