

पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप :दुकानदारों ने जताया विरोध
कुशीनगरजिले August 26, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पकड़ियार मे पुलिस बूथ पर तैनात पुलिस के जवानों द्वारा एक युवक को मारने पीटने ,अवैध वसूली करने का आरोप लगा दूकानदारों ने अपनी प्रतिष्ठान को बंद कर विरोध जताया। पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग पत्र विधायक को सौप रहे उग्र भीड़ को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा ।
पकड़ियार चौराहे पर अभी हाल ही मे पुलिस बूथ बना है।जहाँ पर कोविड को पालन कराने के लिए वहां पर कुछ पुलिस कर्मियों की भी तैनाती हैं।पुलिस सोशल डिटेंशन का पालन के लिए सख्ती को लेकर दूकानदारों मे उत्पीड़न एव पुलिस बेवजह लोगों को परेशान करती हैं जिसके चलते ग्राहक नहीं आ रहे हैं।मंगलवार को खानुछपरा निवासी एक युवक बाईक से डीजल लेने जा रहा था की पुलिस उसे बगैर मास्क ओर ओ व हेलमेट को जाता देख रोक दिया गया और पहनने की बात पर वह कुछ बहस हो गई और पुलिस ने युवक के साथ सख्ती कर दिया।इस की जानकारी होने पर दूकानदारो मे आक्रोश मंगलवार को ही बढ गया।बुधवार को सामुहिक रूप से पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगा अपनी दूकाने नहीं खोली।बाजार बंद होने की जानकारी पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने बूथ पर मौजूद पुलिस पर माहौल खराब करने की बात कह फटकार लगाई।बूथ पर भीड़ इकठ्ठा होने की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया अनुज कुमार सिंह ने मौके पर पहुचते ही मौजूद भीड़ को हटने का फरमान माइक से किया जाने लगा।भीड़ को न हटता देख पुलिस और पीएसी के साथ लोगों को दौड़ा कर खदेड़ा गया वहीं माहौल को शांत करने के लिए पुलिस ने हल्का बल भी प्रयोग किया।विधायक की मौजूदगी में ही पब्लिक को दौड़ाये जाने की बात विधायक ने एसओ से आपत्ति किया गया जिसको लेकर एसओ व विधायक मे तिखी नोक झोंक भी हुई।विधायक ने मामले को कप्तान से अवगत करा बूथ पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की बात को लेकर वहीं बैठ गये।4 घण्टे बाद ब्यापारियों ने विधायक को 3 सूत्रीय मांग सौपी जिसपर विधायक ने जल्द कार्यवाई का आश्वासन दिया जिस पर सभी दुकानदारों न अपनी अपनी दुकानें खोल दी ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.