मण्डलायुक्त ने अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का किया स्थलीय निरीक्षण मण्डलायुक्त ने अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का किया स्थलीय निरीक्षण
डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने जनपद कुशीनगर में निर्माणाधीन अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण तथा कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण... मण्डलायुक्त ने अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का किया स्थलीय निरीक्षण

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने जनपद कुशीनगर में निर्माणाधीन अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण तथा कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण बोर्ड एवं पर्यटन की सुविधा के लिए विश्व बैंक के सहयोग से पर्यटन विभाग द्वारा कराये जाने वाले कार्यों की बैठक में कहा कि कुशीनगर मे पर्यटन के विकास की अधिक संभावना है, यहां पर पर्यटकों के लिए ऐसी योजनाएं/सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये जिससे पर्यटक यहां आकर कुछ दिनों तक ठहरें।
मण्डलायुक्त ने सर्व प्रथम अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण
कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी कसया को निर्देश दिया कि सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि
अधिग्रहण कार्यवाही 15 दिनों के अन्दर पूर्ण की जाये तथा
लोक निर्माण विभाग 15 सितम्बर से सड़क निर्माण के कार्यों
को प्रारम्भ करें।
उन्होंने वहां उपस्थित एयरपोर्ट के निदेशक से उड़ानों के संचालन आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा वहां उपस्थित पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के आस पास सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार निगरानी की जाये तथा एयरपोर्ट पर पुलिस चौकी भी स्थापित किया जाये।
इसके उपरान्त मण्डलायुक्त ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही,
जिलाधिकारी कुशीनगर, मुख्य विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (कसाडा) की 15वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कसाडा को कुशीनगर की जनता की उम्मीदों को पूरा करना है और क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में
ही कसाडा को क्षेत्र के विकास के लिए गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध
कार्य करना होगा। बैठक में उप जिलाधिकारी कसया ने बिन्दुवार
कुशीनगर विशेष क्षेत्र विकास के प्रस्तावों को रखा,
मण्डलायुक्त ने कहा कि नगर पंचायत कुशीनगर द्वारा हाउस एवं वाटर टैक्स की नियमित वसूली करते हुए अपने संसाधनों को विकसित करें। उन्होंने कुशीनगर के मुख्य द्वार पर बने यात्री शेड के निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि संबंधित फर्म का नियमानुसार भुगतान किया जाये। उन्होंने
कुशीनगर में निर्मित माडर्न शौचालय तत्काल हैण्डओवर
लेने का निर्देश नगर पंचायत कुशीनगर को दिया। उन्होंने
जनपद देवरिया में कसाडा की सीमा क्षेत्र पर स्वागत गेट बनाने का भी निर्देश दिया।
मण्डलायुक्त पथिक निवास में निर्माण कार्य, कुशीनगर मे
विपत्सना केन्द्र, बौद्ध संग्रहालय का निर्माण सहित 6 विभिन्न
परियोजनाओं के डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश पर्यटन विभाग एवं लखनऊ से आये विश्व बैंक परियोजना अधिकारियों को दिया। बैठक में संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *