


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
उप जिलाधिकारी खडडा के निर्देशन मे ग्राम सभा शाहपुर, विंध्यांचल और बाल गोविंद छपरा में खेतीहर जमीनो का हो रहे कटान का बुद्धवार को प्रशासन सहित 11वी वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने निरीक्षण किया । प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गंडक के तेजी से कम हो रहे पानी के कारण दो सौ एकड़ जमीन कटने का अनुमान बताया गया है । टीम कमांडर इंस्पेक्टर दिनकर त्रिपाठी के अगुवाई में सदल एनडीआरएफ की टीम भैसहा होते हुए शाहपुर बालगोविंद छपरा और विंध्यांचल में हो रहे कटानो का निरीक्षण किया । साथ ही टीम कमांडर ने लोगो को बताया कि मौसम में बदलाव होते ही हवा की रफ्तार बढ़ जाती है, जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं बनी रहती है। अतः नाव का सुरक्षित संचालन किया जाए या बदलते मौसम में नाव से यात्रा नही किया जाय । इस निरीक्षण के दौरान ग्राम शाहपुर के प्रधान व लेखपाल राजेश गुप्ता मौजूद रहे। एन डी आर एफ टीम की तरफ से मुख्य आरक्षी सुजीत दुबे सिपाही सरोज, अमर ज्योति, ब्रिजेश,दिप्तेश,रमेश पांडेय, रामनिवास , अमितेश आदि उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.