

इंद्रभान व रमेश शुक्ल र्निविरोध चुने गये भूमि विकास बैंक के डाइरेक्टर
अयोध्याजिलेराज्य August 26, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर हेतु भाजपा की तरफ से नगर के लिए इन्द्रभान सिंह व बीकापुर के लिए रमेश शुक्ला ने नामांकन किया। कोई अन्य नामांकन न होने के कारण दोनो को निविरोध चुने गये। रमेश शुक्ला इससे पूर्व में भी डायरेक्टर रहे है।
नगर में नामांकन के दौरान मौजूद सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पात्रों को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है। केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों के प्रति समर्पित है। किसानों, मजूदरों के उत्थान के लिए सरकार ने योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि कृषको व कृषि का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को उनके गांव में सरकार रोजगार उपलब्ध करा रही है।
बीकापुर में नामांकन के दौरान विधायक इन्द्र प्रताप तिवारी खब्बू ने कहा कि देश को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने के लिए केन्द्र सरकार ने बीस लाख करोड़ का राहत पैकेज दिया। जिससे सूक्ष्म, लघु व मझोले उद्यम सहित छोटी इकाईयों को सम्बल मिलेगा तथा वह विकास की राह तेजी से अग्रसर होगा। रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने की राह पर सरकार लगातार काम कर रही है। किसानों की आमदनी बढ़ाने व फसल पर बेहतर लाभ दिलाने की योजनाओं पर सरकार लगातार काम कर रही है।
नगर में नामांकन के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकाश सिंह, कमेलश श्रीवास्तव, राधेश्याम त्यागी, रमेश सिंह, ओम प्रकाश अंनदानी, बुद्धिपाल प्रजापति, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, मुन्ना सिंह, सुनील तिवारी शास्त्री, दिवाकर सिंह, राजेश सिंह, वीरसेन काका, मनोज वर्मा प्रमुख रुप मौजूद रहे।
बीकापुर में जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमलाशंकर पाण्डेय, कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू, पूर्व ब्लाक प्रमुुख शिवकुमार सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, विधानसभा अध्यक्ष राकेश राना, शिवम सिंह मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.