

अवध विश्वविद्यालय में होगी दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार
अयोध्याजिलेराज्य August 26, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं स्टूडेंटस फाॅर होलिस्टिक डेवलपमेंट इन ह्यूमैनिटी के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27 व 28 अगस्त 2020 को नई शिक्षा नीतिः सम्भावनाएं और चुनौतियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन होने जा रहा है। इस बेबिनार के प्रथम दिन दिनांक 27 अगस्त 2020 को प्रातः 10ः30 बजे उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री उच्च शिक्षा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तर प्रदेश सरकार की श्रीमती नीलिमा कटियार रहेगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो0 डी0पी0 सिंह अध्यक्ष विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली प्रो0 के0 रामचन्द्रनए सदस्य नई शिक्षा नीति ड्राफ्टिंग कमेटी होंगे। अन्य वक्ताओं में प्रो0 किरन हजारिका सदस्य विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली प्रो0 एस0पी0 सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय डाॅ0 अनीर बेन गांगुली उपनिदेशक श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फांउडेशनए प्रो0 मनप्रीत मानस पूर्व निदेशक एआईसीटीईए प्रो0 मधुश्री शेखर अध्यक्ष टीआईएसएस होगी।
राष्ट्रीय वेबिनार के दूसरे दिन 28 अगस्त 2020 को प्रातः 10 बजे से तकनीकी सत्र का आयोजन किया जायेगा। जिसको राष्ट्रीय शिक्षा नीति.2020 ड्राफ्टिंग कमेटी के सदस्य अनुराग बेहर प्रो0 बलराज चैहानए कुलपति धर्मशास्त्र राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जबलपुर प्रो0 लक्ष्मन सिंह राठौर पूर्व निदेशक भारतीय मौसम विज्ञान विभाग डाॅ0 मोहित गंभीर निदेशक एमएचआरडी इनोवेशन सेल भारत सरकारए मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 एसएन सिंह जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के डाॅ0 अंशु जोशी लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान के प्रो0 आर0के0 मिश्र राष्ट्रीय शिक्षा नीतिए एमएचआरडी के सलाहकार डाॅ0 रामानन्दन पाण्डेय सहित अन्य संबोधित करेंगे। वेबिनार का समापन अपराह्न 1ः30 बजे किया जायेगा। इस सत्र के मुख्य अतिथि राज्य शिक्षा मंत्री भारत सरकार के संजय दोहरे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति करेंगे। राष्ट्रीय वेबिनार के संयोजक प्रो0 एसएन शुक्ल ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में देश भर के शिक्षाविद्वों का आनलाइन जमावड़ा होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों की टीम बना दी गई है जिसमें आयोजन सचिव डाॅ0 गीतिका श्रीवास्तव एवं डाॅ0 अमित कुशवाहा को बनाया गया है। सह संयोजक के रूप में प्रो0 फारूख जमालए प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा एवं प्रो0 रमापति मिश्र रहेेंगे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.