


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/
पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी मवई के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी बाबा बाजार दृवेश त्रिवेदी ने एक टॉप टेन अपराधी को अवैध तमंचे असलहा व जीवित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।थाना प्रभारी मवई राम किशन राना ने बताया कि चौकी प्रभारी दृवेश त्रिवेदी क्षेत्र में गश्त पर थे जब वह भवानीपुर गांव की ओर जा रहे थे उससे पहले गड़हा गांव मोड़ के पास एक युवक को संदिग्ध अवस्था मे पिच मार्ग समीप खड़ा था अचानक पुलिस की गाड़ी जब उसके निकट पहुंची तो वह भागने लगा।चौकी प्रभारी ने अपने साथ चल रहे सिपाही राजकुमार यादव, शरदवीर सिघ ,रविशंकर यादव,तथा पंकज यादव के साथ घेरा बंदी कर उसकोधर दबोचा ।पकड़े गये युवक की पहचान ग्राम बहांपुर मजरे भवानीपुर के दिनेश कुमार रावत उर्फ बउवा पुत्र हरिश्चंद के रूप में हुई।जामा तलाशी लेने पर उसके पास एक अवैध तमंचा 12 बोर तथा दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ।थाना प्रभारी ने बताया कि दिनेश के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले मवई थाने में दर्ज है।दिनेश को 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.