

आने वाला समय समाजवादी पार्टी का:तेज नारायण
अयोध्याजिलेराज्य August 25, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 25 अगस्त 2020। विश्वकर्मा ब्रिगेड के नेतृत्व में आज एक कार्यक्रम का आयोजन कर आने वाली विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सफलता तभी मिलेगी जब सभी वर्ग के लोग एक साथ और एकजुट होकर समाजवादी पार्टी का समर्थन करेंगे । समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा ब्रिगेड ने पिछले चुनावों में यह सिद्ध किया है कि किस तरह से चुनाव में अपने प्रत्याशियों को विजय दिलाई जाती है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है ऐसे में एकजुट होकर कार्यकर्ता कमर कस लें और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए तैयार हो जाएं। पार्टी के उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल ने कहा कि अजय विश्वकर्मा को पार्टी ने पार्टी का जिला सचिव बनाकर यह सिद्ध कर दिया है कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के लिए कितना तत्पर है ।पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि आज कार्यक्रम में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन, जिला उपाध्यक्ष व विधानसभा प्रभारी मनोज जयसवाल ,पार्टी उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ जिला सचिव अजय विश्वकर्मा स्वागत किया और यह संकल्प लिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पांचों विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा ।कार्यक्रम के आयोजक सपा के जिला सचिव अजय विश्वकर्मा थे । इस मौके पर विश्वकर्मा ब्रिगेड के अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा ,प्रभारी प्रदीप विश्वकर्मा, अध्यक्ष विश्वकर्मा संस्थान मनोज विश्वकर्मा ,कन्हैया लाल ,पवन विश्वकर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा ,सुनील विश्वकर्मा ,प्रमोद विश्वकर्मा ,योगेश कुमार शर्मा, जयप्रकाश अशोक आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.