

राम जन्मभूमि परिसर में चौबीस घंटे चलेगा निर्माण कार्य
अयोध्याअयोध्या राम कीजिलेराज्य August 25, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर एलएन्डटी कंपनी ने अपनी व्यवस्था बढ़ा दी है।राम मंदिर निर्माण कार्य में लगने वाले वर्करों को परिसर में ही रोके जाने के लिए बड़ी मात्रा में होम कंटेनर परिसर पहुंच गया है।जिससे निर्माण कार्य में तेजी लाया जा सके।5 अगस्त को भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से प्रारंभ कर दिया गया।राम मंदिर निर्माण के लिए एलएंडटी कंपनी फाउंडेशन तैयार करेगी।जिसके लिए मैपिंग कर तैयारी शुरू कर दी है। फाउंडेशन बनाये जाने के लिए साफ सफाई की जा रही है। जिसके लिए 50 वर्कर कार्य मे लगाए गए हैं वहीं ट्रस्ट मंदिर निर्माण समिति के बैठक में एलएंडटी कंपनी को तेज गति से कार्य करने की हरी झंडी दे दी है। जिसके लिए कंपनी परिसर में बड़े स्तर पर वर्करों को उतरे जाने की योजना है। एलएंडटी परिसर में 24 घण्टे कार्य करेगी और सभी वर्करों शिफ्ट के मुताबिक कार्य कराई जा सके जिसके लिए राम जन्मभूमि परिसर में ही रुकने की व्यवस्था बनाई जा रही है आज कंपनी का होम कन्टेनर बड़ी संख्या में अयोध्या पहुंचा है।इस होम कंटेनर को लेकर अयोध्या पहुंचे भान प्रताप यादव ने बताया कि गाजियाबाद से 5 ट्रक लोडर के माध्यम से कई कंटेनर अयोध्या आया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.