

बूथ स्तर पर बैठक की तैयारी
अयोध्याजिलेराज्य August 25, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ आगामी 27 अगस्त को होने वाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों तथा समर्थकों की अति आवश्यक बैठक रुदौली के समीप चितईपुर स्थित साईं धाम मंदिर प्रांगण में तथा मवई के रानी मऊ स्थित निर्मल कुटिया मे होगी, बैठक को सफल बनाए जाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंडित दयानंद शुक्ल द्वारा मवई ब्लॉक तथा रुधौली ब्लाक के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर आम जनमानस के घर घर जाकर मिलकर उक्त बैठक में शिरकत करने के लिए लोगो से आग्रह किया जा रहा है, जनसंपर्क में श्री शुक्ल के साथ अधिवक्ता जलील अहमद ख़ां, रामदास यादव “उग्रसेन मिश्रा” अकील अहमद” मुनीर खान ‘सुरेंद्र तिवारी पूर्व प्रधान” पंडित सुशील कुमार त्रिवेदी उर्फ रम रम पूर्व प्रधान आदि लोग क्षेत्र भ्रमण में साथ साथ रहे, एक प्रश्न के उत्तर में पंडित दयानंद शुक्ला ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देशन में प्रत्येक बूथ स्तर पर बैठक की तैयारी होनी है इसी परिपेक्ष में सर्वप्रथम विकासखंड स्तर पर आगामी 27 अगस्त को बैठक आहूत कर उसमें बूथ स्तर की बैठक को सफल बनाए जाने हेतु विधिवत विचार विमर्श किया जाएगा, श्री शुक्ला ने आगे बताया की उक्त विकासखंड मवई व रुदौली में प्रमुख रूप से पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व सांसद राकेश खेतान प्रदेश प्रभारी सुशील जी जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार मौजूद रहेंगे
No comments so far.
Be first to leave comment below.