

अवैध कच्ची शराब के साथ तीन गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य August 25, 2020 Times Todays News 0

बाबा बाजार मवई अयोध्या/ कोतवाली रुदौली की पुलिस ने 100 लीटर से अधिक अवैध कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक रूदौली विश्वनाथ यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक अशोक कुमार मय पुलिस बल के साथ क्षेत्र, मे जाच अभियान के दौरान अवैध कच्ची शराब बनाने एवं बेचने के विरुद्ध जांच अभियान चलाया जा रहा हैइसी कड़ी में सूचना मिली कि ग्राम मिर्जापुर में एक व्यक्ति के घर में भट्ठी चढाकर कच्ची अवैध शराब का निष्कर्षण (बनाया)किया जा रहा है।इस सूचना पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार मय आरक्षी आनन्द यादव,विरेन्द्र यादव,अनुभव सिंह व रवि कुमार के मौके पर पहुंच कर उस स्थल को चारों तरफ से अपनी अभिरक्षा में लेकर एक बारगी दबिश देकर मौके से तीन नफर व्यक्तियों को घर के अन्दर भट्ठी चढाकर अवैधानिक तरीके से कच्ची शराब निष्कर्षण करते हुए धर दबोचा कच्ची शराब निष्कर्षण करने वाले उक्त तीनों लोगों ने भागने का प्रयास किया परंतु असफल रहे।पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो एक ने अपना नाम श्यामलाल पुत्र दयाराम,दूसरे ने अपना नाम रामसुमिरन पुत्र केशवराम व तीसरे ने अपना नाम सियाराम उर्फ गोली पुत्र रामसुफल बताया।तलाशी के दौरान मौके से 20-20 लीटर के कुल 07 अदद प्लास्टिक की पिपिया में लगभग 136 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब तथा लगभग 5 कुन्तल महुआ(लहन)बरामद हुआ।बताया किपुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब मय पिपिया सहित अपनी अभिरक्षा में ले लिया तथा मौके पर मिले करीब 5 कुंटल ल्हन तथा कच्ची शराब बनाने के उपकरण को मौके पर नष्ट करा दिया जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा पूर्व में भी अवैध देशी शराब का निष्कर्षण कर आस पास के गांवो में फेरी लगाकर चोरी से बेचने का कार्य करते हैं।जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है।अभियुक्तगण को अवैध देशी शराब निष्कर्षण व बचने के अपराध में पुलिस हिरासत में लेकर मु0अ0सं0 305/20 धारा 60(2)आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया व बरामदा लहन को नियमानुसार नष्ट किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त गणों को जेल भेजा जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.