


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या/ विकासखंड मवई अंतर्गत बाबा बाजार में स्थित कंपोजिट विद्यालय भवानीपुर में आज 8 वीं कक्षा मे शिक्षारत इसी विकासखंड की ग्राम पंचायत भवानीपुर मुख्य गांव के निवासी एक दिव्यांग बच्चा अजय कुमार गुप्ता को उसकी हौसला आफजाई हेत शासन की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक निर्देशानुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक एहतराम हुसैन खान शब्बू द्वारा ₹5000 का चेक आठवीं कक्षा की किताबें एक बैग उपलब्ध कराया गया इस मौके पर संस्था के अन्य शिक्षक सुशील कुमार पांडे व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश प्रजापति शिक्षिका इंद्रावती तथा तारावती सहित ग्राम वासी व बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे दिव्यांग अजय कुमार गुप्ता के माता पिता का कहना है की यह बच्चा दिव्यांग होने के बावजूद भी पठन-पाठन तथा खेलकूद में भी रुचि रखता है
No comments so far.
Be first to leave comment below.