

तीन घरों पर गिरा विशालकाय महुआ का पेड़,मां बेटी घायल
अयोध्याजिलेराज्य August 24, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई /
मवई थाना क्षेत्र के ग्राम बघेडी मे रविवार को भोर मे हादसा हो गया इस हादसे मे विशालकाय महुआ पेड़ के धराशाई होने से इसकी चपेट में आए तीन घर क्षतिग्रस्त हुए हैं वही मां बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु परिजनों एवं गांव वालों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई ले जाया गया वहां प्रथम उपचार के उपरांत चिकित्सकों द्वारा मां बेटी की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल उचित उपचार के लिए स्थानांतरित कर दिया गया जानकारी के मुताविक बघेडी गांव में एक विशालकाय महुवा का पेड़ अचानक के गिर गया।पेड़ इतना बड़ा था कि इसके चपेट में आकर जहां तीन मकान छतिग्रस्त हो गए।वही हादसे में मां बेटी घायल हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल सौरभ सिंह ने बताया कि बारिश व तेज हवा के चलते पेड़ गिर गया।जिसके नीचे आने से कृष्ण कुमार,प्रेम चंद्र,राम जियावन का मकान छतिग्रस्त हो गया।वही पेड़ की चपेट में आने से मालती देवी पत्नी कृष्ण कुमार व इनकी बेटी शोभा घायल हो गई।दोनों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवाई भेजा गया।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।हल्का लेखपाल सौरभ सिंह ने बताया नुकसान का आकलन करअग्रिम कार्यवाही एवं सहायता राशि उपलब्ध कराने के संबंध में जांच रिपोर्ट तहसील रुदौली भेज दिया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.