

कचहरी परिसर दो दिनों के लिए सील
अयोध्याजिलेराज्य August 24, 2020 Times Todays 0

अयोध्या।फैजाबाद कचहरी परिसर को दो दिनों के लिए अस्थाई रूप से किया गया सील। परिसर में दो न्यायिक अधिकारी व एक महिला सिपाही के कोरोना संक्रमित होने के कारण जिला अधिकारी अनुज झा ने जारी किया आदेश। 25 अगस्त व 26 अगस्त को कचहरी परिसर अस्थाई रूप से रहेगा सील। परिसर को किया जाएगा सैनिटाइज।पूर्व में भी कई अधिवक्ता व न्यायिक अधिकारी हो चुके हैं संक्रमित।
No comments so far.
Be first to leave comment below.