

वरिष्ठ पत्रकार व बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शोभनाथ तिवारी का निधन
अयोध्याजिलेराज्य August 24, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। बीकापुर की धरती पर तीन दशक से अधिक समय तक पत्रकारिता में अपनी लेखनी को गांव,गरीब और असहायों के पक्ष में अनवरत चलाते हुए वरिष्ठ पत्रकार शोभनाथ तिवारी ने आज जीवन की अंतिम सांस ली। वे बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जनमोर्चा के वरिष्ठ पत्रकार शोभनाथ तिवारी का आकस्मिक निधन आज जिला अस्पताल में हुआ। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।दैनिक फैजाबाद की आवाज कार्यालय में भी एक शोक सभा का आयोजन किया गया। फैजाबाद की आवाज व टाइम्स टुडे न्यूज़ चैनल के संपादक सुरेश पाठक ने श्री तिवारी के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि श्री तिवारी के निधन से पत्रकारिता जगत में जो खालीपन आया है उसे भरा नहीं जा सकता । कार्यालय पर आयोजित शोक सभा में स्थानीय संपादक ओम शंकर पांडे समेत तमाम लोगों ने मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे, जिला संरक्षक अरुण पांडे, जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी, जिला महासचिव सूर्य कुमार मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष आर डी तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष राम कल्प पांडे, जिला सचिव, राजेन्द्र पाठक, वेद मिश्रा, दिनेश जायसवाल, जिला संयुक्त सचिव राजेश तिवारी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य शिव कुमार पांडे, अशोक मिश्रा, राज नारायण पांडे, देवराज गोस्वामी, सोहराब खान, तहसील सोहावल अध्यक्ष सुरेश सिंह बाबा, संरक्षक मोहम्मद रफीक, लक्ष्मण यादव, अखिलेश्वर मिश्रा, अमित कुमार यादव, रुदौली तहसील अध्यक्ष राकेश यादव, मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी, बीकापुर तहसील अध्यक्ष केके शुक्ला, रमेश यादव, विजय यादव, सत्य प्रकाश यादव, यादवेंद्र मोहन यादव सहित दर्जनों पत्रकार साथियों ने शोक संवेदना व्यक्त की।
No comments so far.
Be first to leave comment below.