

नगर के व्यापारी परेशान
अयोध्याजिलेराज्य August 24, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज। अंबेडकर नगर तथा अयोध्या जिले के पूरा बाजार में अयोध्या से बसखारी तक के बनने वाले फोरलेन सड़क की नापनेतथा नोटिस देने के बाद नगर के व्यापारी परेशान हो गए हैं। बताते चलें कि सूचना अनुसार पूरा बाजार में कल मुख्य सड़क से तथा अंबेडकरनगर में भवन स्वामियों को नोटिस दी जा रही है। इसे लेकर नगर के व्यापारियों की धड़कन बढ़ गई है। बताते चलें कि नगर के लगभग 90% घर दुकान तबाह हो जाएंगे। तथा उनके सामने कोई चारा नहीं रह जाएगा। मांग है कि नगर के मध्य से निकालने के बजाय राम मेहर से तेजापुर तक बने तटबंध को फोरलेन के लिए इस्तेमाल करने से पूरा बाजार सुरक्षित हो जाएगा। नेताओं के तमाम आश्वासन के बाद भी नगरवासी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.