

खतरे को दावत दे रहा नया पुल
अयोध्याजिलेराज्य August 23, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई /
अमानीगंज कस्बे से सैदपुर जाने वाले मार्ग पर स्थित बेतवा नाला पुल के निर्माण में लाखों रुपया खर्च हो जाने के बाद भी आज तक संपूर्ण रूप से निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका जिससे राहगीरों वाहन चालको को परेशानियों का सामना करने के साथ-साथ आवागमन में जोखिम उठाना पड़ रहा है। उल्लेखनीये तथ्य यह हैं कि सप्ताह मे प्रतेक शुक्रवार और सोमवार को सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम मे दर्षन हेतू भक्तों का आवागमन विधानसभा मिल्कीपुर छे त्र के अलग अलग गावो से लगा रहता है इस दिन मां के दरबार में भक्तों द्वारा अपनी कामनाकल्याण व मनोकामना की पूर्ति हेतु हाजिरी लगाई जाती है समय रहते अगर उक्त पुल का समुचित निर्माण एवं मरम्मत कार्य विधिक ढंग से नहीं कराया गया तो भविष्य में कभी भी किसी भी भक्त के साथ अप्रिय घटना घट सकती है । पुल के एक तरफ पटान कर पिच मार्ग से जोड़ दिया गया किंतु दूसरी तरफ केवल औपचारिकता पूरी की गई है जिसका खामियाजा राहगीरों व दुपिहया चारपहिया वाहन चालको एवं देवी भक्तों को झेलना पड़ता है। जनहित में इस समस्या का समाधान अति आवश्यक है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.