


अयोध्या/ जनपद अयोध्या तहसील सोहावल क्षेत्र के इंटरमीडिएट के साढ़े तीन सौ परीक्षार्थियों के अंकपत्र पर गलत तथ्य अंकित हैं। ये सभी अंकपत्र यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से भेजे गए हैं। ड्योढ़ी स्थित श्रीराम वल्लभा भवगंत विद्यापीठ इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों के अंकपत्र पर श्रीराम वल्लभा भाई बीपी इंटर कॉलेज ड्योढ़ी दर्ज है, जो परेशानी का कारण बना हुआ है। फिलहाल विद्यालय प्रशासन ने इन अंकपत्रों के वितरण से हाथ खड़े कर दिए हैं और मामले की शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक आरबीएस चौहान से की है। इसी तरह कुछ अन्य विद्यालयों के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अंकपत्र पर विद्यार्थियों के नाम सहित कुछ अन्य शिकायतें दर्ज हैं। छात्रों का कहना है कि त्रुटिपूर्ण अंकपत्र होने की वजह से वे स्नातक कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे। प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ने बताया कि अंकपत्र पर विद्यालय नाम गलत अंकित है। जिला विद्यालय निरीक्षक चौहान ने बोर्ड से इन अंकपत्रों पर विद्यालय का नाम सही अंकित कर दोबारा अंकपत्र निर्गत करने के लिए कहा है। इसके लिए प्रार्थनापत्र भेजा है। कहा कि बोर्ड से मार्कशीट आने के बाद विद्यालय को इसे वितरण के लिए दिया जाएगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.