

बाइक ट्रक से भिड़ी, पति पत्नी बेटी बेटे की हुई दर्दनाक मौत
जिलेबाराबंकीराज्य August 23, 2020 Times Todays 0

रामसनेहीघाट बाराबंकी / फैज़ाबाद लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग के पड़ोसी जिले बाराबंकी के रामसनेहीघाट भगवानपुर मोड़ के राजस्थानी ढाबे के करीब शनिवार 4 बजे ट्रक बाइक के बीच हुई तेज टक्कर से लखनऊ की तरफ से आ रही मोटर साइकिल यूपी 32 एल 8970 की ढाबे पर खड़ी ट्रक एच आर 55 AC 3199 की भिड़ंत हो गई। ड्राइबर ट्रक पीछे कर रहा था तभी अचानक बाइक ट्रक में तेज टकरा गई।जिसमें अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रामदासपुर मिझौली निवासी पिता पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और माँ बेटी घायल हो गई। घायलो को जिला अस्पताल इलाज को भेजा गया जहाँ घायल महिला ने भी दम तोड़ दिया। हालत नाजुक होने पर घायल बच्ची को ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया जहां उसकी भी मौत हो गई।हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।मृतको में दीपनारायन चौरसिया 35 बर्ष,पत्नी अंशिका 32 बर्ष,बेटे रिमांश 4 बर्ष, बेटी ईशा 10 शामिल हैं।इधर घटना की खबर मृतक के गांव रामदासपुर मिझौली पहुँची तो गांव में हड़कम्प मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुटने लगी।रात में ही मृतको का पोस्टमार्टम बाराबंकी से कराकर परिजन ग्रामीणों की मद्त से लाश लेकर घर आ गये। रविवार को जब चारो चिताएं एक साथ जली तो लोग अपने आंसू नही रोक पाये। पत्रकार अमित सिंह,गौरव पांडेय,दुर्गेश सिंह,अजय गुप्ता,जगदीश प्रसाद,सुरेश कुमार,राजेन्द्र सिंह तेजप्रताप सिंह,सपा नेता राकेश यादव जेपी सिंह सहित सभी लोग मौके पर पहुँचकर घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुऐ मृतक परिजनों को सरकार से आर्थिक मद्त करने की मांग की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.