

बाढ़ प्रभावितो को मुहैया कराई जा रही मदद
अयोध्याजिलेराज्य August 22, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 22 अगस्त / बाढ़ प्रभावितों को त्वरित राहत पहुंचाने के साथ उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने व पशुओं को चारे, टीका व उपचार की व्यवस्था जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कर रहे है। जिलाधिकारी के द्वारा विकासखण्ड पूरा के बाढ़ प्रभावित ग्राम मूडाडीह का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त अधिकारियों को राहत कार्यो को बेहतर तरीके करने हेतु निर्देशित किया जा चुका है।
अपर जिलधिकारी वित्त एवं राजस्व गोरेलाल शुक्ल ने बताया कि जनपद में वर्तमान में 12 ग्राम बाढ़ से प्रभावित है। जिसमें तहसील सदर के चार, सोहावल का एक तथा रुदौली के सात गांव शामिल है। इन ग्रामों में तहसील सदर के मांझा मूड़ाडीहा, माझा मड़ना, मांझा रामपुर पुवारी, मांझा काजीपुर बिस्वा, पुनवासी का पुरवा मजरे काजीपुर बिस्वा, सोहावल का मांझाकला व रुदौली का सण्डरी पूरे महंगू व नैपुरा, कैंथी माझा, सल्लाहपुर मजरे कैंथी, सरायनासिर मुजेहना, पूरे मंहगू मजरे पसैया, अब्बुपुर मजरे बसई, सलेमपुर मजरे उधरौरा है। इनमें रहने वाले करीब 1940 परिवार बाढ़ से प्रभावित है। इनको 2841 राहत किट, 625.65 कुंतल भूसा, 1680 लीटर मिट्टी का तेल, 1250 त्रिपाल व 7868 लंच पैकेट का वितरण किया गया है।
उन्होने बताया कि तहसील सोहावल के ग्राम मांझाकला के 181 परिवारों को बाढ़ शरणालय सहाराबाग में विस्थापित किया गया है। सदर, रुदौली व सोहावल तहसीलों में दो चरणों में राहत सामग्री वितरित की गयी तथा सोहावल व रुदौली में 9-9 व सदर तहसील में 17 नावों का आवागमन के लिए संचालन किया जा रहा है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.