

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का-मुक्की
अयोध्याजिलेराज्य August 22, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या,उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा यूरिया खाद की कमी व कालाबाजारी के चलते किसानों की परेशानी को देखते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव व महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर की अगुवाई में भारी संख्या में एकत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर एकत्र होकर”किसानों को खाद उपलब्ध कराओ” ” खाद की कालाबाजारी बंद करो” आदि नारे लगाते हुए आगे बढ़े जिन्हें नगर कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ रोक लिया जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पुलिस में धक्का-मुक्की हुई और कांग्रेसजन आगे बढ़ते हुए रोड पर धरना देकर बैठ गए। इसी बीच मौके पर पहुंचे एस डी एम सदर को कांग्रेसजन ज्ञापन सौंपने वाले थे उससे पूर्व ही एसडीएम सदर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकाते हुए मुकदमा दर्ज कराने को कहा जिस पर आक्रोशित होकर कांग्रेसी कार्यकर्ता पुनः धरने पर बैठकर नारेबाजी करने लगे और कहा अब मुकदमा लिखिए और हम सब को जेल भेजिए तभी यह धरना समाप्त होगा। जिस पर एसडीएम सदर ने अपने शब्दों को वापस लिया तब जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल महोदय से किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराने तथा यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने की मांग प्रमुख रूप से की गई। इसके पूर्व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक तरफ तो किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है दूसरी तरफ उन्हें उनकी उपज का ना सही मूल्य दे पा रही है और अब उचित मूल्य पर खाद भी नहीं उपलब्ध करा पा रही है पहले से ही त्रस्त किसान भाइयों को मजबूरन कालाबाजारीओं से खाद खरीद कर अपनी फसल को बचाना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है । महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर ने कहा किसानों की समस्या हो युवाओं की हो या महिलाओं की हर मोर्चे पर यह सरकार पूरी तरह फेल है और समय आने पर जनता इनको जवाब देगी।पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने कहा आज जब किसानों को अपनी खड़ी धान की फसल के लिए खाद की आवश्यकता है तब बाजार से यूरिया खाद गायब हो गई यह पूरी तरह से सत्ता संरक्षण प्राप्त भाजपा पोषित व्यापारियों की करतूत है उन्होंने तत्काल यूरिया खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाकर किसानों को राहत देने की मांग की। उक्त धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह,सेवादल जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण गुप्ता,वरि.नेता रामकरन कोरी,अनुसूचित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राम सागर रावत,पूर्व प्रधान छविराज यादव,महिला जिलाध्यक्ष मधु पाठक,महानगर उपाध्यक्ष उमेश उपाध्याय,जिला कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम,ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात यादव,राकेश यादव,पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष मंशा राम यादव,बीकापुर प्रभारी बृजेश रावत,धर्मवीर दूबे,नीरज यादव,महंत जय मंगल दास,विजय पांडे,अमित यादव,प्रेम कुमार पांडे,राहुल मौर्या,अजीत वर्मा,बलराम मौर्या,रूद्र प्रताप सिंह,बलबीर कोरी,भीम शुक्ला,डॉ विनोद गुप्ता,गयादीन प्रियदर्शी,दिनेश चौधरी,रोहित यादव,वीरेंद्र सैनी आदि कांग्रेसजन शामिल रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.