

जलभराव की शिकायत डीएम से, ईओ ने किया मोहल्ले का निरीक्षण
अयोध्याजिले August 21, 2020 Times Todays News 0

राजेश मिश्रा
अयोध्या रुदौली
रुदौली नगर पालिका के अकबरगंज वार्ड के मोहल्ला पूरेकाजी में टूटी गंदगी से भठी नाली व जलभराव की डीएम से ऑन लाइन शिकायत मोहल्ले के मनोज मिश्रा, जगदीश यादव, बबलू मिश्रा, जितेंद्र राठौर, राजेश मिश्रा आदि लोगों द्वारा की गई तो नगर पालिका के ईओ रणविजय सिंह सफाई कर्मियों की टीम के साथ शुक्रवार को मोहल्ले का निरीक्षण किया जल निकासी व टूटी नालियों की जल्द मरम्मत कराने की बात कही। निरीक्षण के दैरान मुख्यमार्ग पर एक दर्जन से अधिक स्थान पर बधे पशुओं को देखकर नाराजगी जताई। पशु पालकों को अंतिम चेतावनी देते हुए पशुओं को मार्ग पर न बांधने को कहा है। मार्ग पर बंधे पशु मिलने पर जुर्माना भरना होगा। उन्होंने कहा कि मार्ग का उच्चीकरण कराया जाएगा। इस अवसर पर युवा भाजपा नेता हिमांशु गर्ग
सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.