

यूरिया खाद की किल्लत
अयोध्याजिलेराज्य August 21, 2020 Times Todays News 0

मोहित उपाध्याय
बीकापुर।किसानों के लिए यूरिया खाद की किल्लत बनी हुई है। डिमांड के अनुसार यूरिया खाद की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे यूरिया खाद के लिए किसान दर-दर भटकने को मजबूर हो रहे हैं। बीकापुर कस्बे में संचालित किसान सेवा सहकारी समिति बीकापुर में बुधवार सुबह यूरिया खाद लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। शाम तक लोगों की भीड़ लगी रही। खाद ना मिलने से कई लोग बैरंग वापस लौट गए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी किसी द्वारा परवाह नहीं की गई। तमाम लोग चेहरे पर बगैर मास्क लगाए खाद लेने पहुंच गए। सहकारी समिति के प्रभारी सचिव दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि 2 सप्ताह से सहकारी समिति पर यूरिया खाद नहीं थी। 2 सप्ताह बाद 400 बोरी यूरिया खाद समिति को उपलब्ध हो पाई है। तमाम किसानों ने बताया कि इस समय साधन सहकारी समितियों और बाजारों में संचालित उर्वरक की दुकानों पर यूरिया खाद की किल्लत पैदा हो गई है। धान गन्ना और अन्य फसलों के लिए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.