

माँ व बेटी गंभीर रूप से घायल
अयोध्याजिलेराज्य August 21, 2020 Times Todays 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
रुदौली तहसील क्षेत्र के पटरंगा थाना अंतर्गत सुल्तान पुर गांव में तेज बारिश के कारण उसी गांव के निवासी एक निषाद परिवार का कच्ची मिटटी से बना मकान भरभरा कर धराशाई हो गया जिसके नीचे सो रही माँ व बेटी दब कर गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार शाम को शिव प्रसाद निषाद अपने परिवार के संग भोजन करने के बाद अपने घर में सो गए तभी रात में तेज रफ्तार से बारिश होने लगी और तभी कच्ची दीवाल जिसके ऊपर पुआल का छप्पर रखा हुआ था अचानक भर भरा कर गिर गई जिसके नीचे सो रही सुदामा देवी उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी शिवप्रसाद व उनकी पुत्री कुसुमा देवी उम्र करीब 12 वर्ष दब गई। आस पास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंच कर दीवाल की मिट्टी व छप्पर हटा कर दोनो मा बेटी को घायल अवस्था में बाहर निकाला जिन्हें एम्बुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजा गया जहाँ पर प्रथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों द्वारा जिला अस्पताल भेजा गया है।इस संबंध में रुदौली तहसीलदार दिगविजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर हल्का लेखपाल को भेज कर जाच कराया गया है बारिश से गिरे मकान व उससे हुए नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट आने के बाद उसकी हर संभव सरकारी सहायता की जाएगी तथा घायलों का समुचित उपचार कराया जाएगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.