

झूलेलाल ने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया: साईं नितिन राम
अयोध्याजिलेराज्य August 21, 2020 Times Todays News 0

प्रभु झूलेलाल से अरदास कर व हवन पूजन के साथ संत सतराम दास दरबार के साईं नितिन राम ने देश और दुनिया से कोरोना जैसी महामारी का अंत हो इसके लिए प्रार्थना की, संत सतराम दास दरबार में 40 दिवसीय चल रही प्रभु झूलेलाल की महाआरती का समापन हवन व प्रभु झूलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया उन्होंने कहा कि झूलेलाल ने पूरी दुनिया को मानवता व आपसी भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया आज पूरी दुनिया में प्रभु झूलेलाल का महोत्सव सिंधी समाज बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने इस मौके पर कहा कि प्रभु झूलेलाल के बताए हुए मार्ग पर सिंधी समाज चल कर पूरे देश और दुनिया में तरक्की और उन्नति की है उन्हीं के आशीर्वाद से समाज फल फूल रहा है उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि प्रभु झूलेलाल की जीवनी सरकारी पाठ्य पुस्तकों में शामिल की जाए ताकि युवा पीढ़ी प्रभु झूलेलाल के बारे में जान सके रामनगर कॉलोनी, रिकाबगंज, टकसाल, कंधारी बाजार, गुरु नानक पुरा, अमानीगंज आदि सिंधी मोहल्लों में समाज के लोगों ने बीते शुक्रवार व शनिवार को देर शाम अपने अपने घरों में 5-5 दिए जलाकर प्रभु झूलेलाल की पूजा अर्चना कर देश और समाज की तरक्की उन्नति के लिए अरदास की इस मौके पर ओमप्रकाश केवलरामानी, संजय खिलवानी ,जयराम दास केवलरामानी ,घनश्याम मखीजा ,राजकुमार रामानी, योगेश बजाज, मुकेश रामानी, दर्शन लाल अंदानी, गुड्डू केवलरामानी व हवन पूजन कार्यक्रम में महिलाएं भी मौजूद थी
No comments so far.
Be first to leave comment below.