पुलिस ने लगाई पदयात्रा पर रोक पुलिस ने लगाई पदयात्रा पर रोक
गोसाईगंज।क्षेत्र के समाजवादी नेता प्रदीप त्रिपाठी अपने सहयोगी मोहम्म असहाब , राजकुमार पटेल , सत्य भूषण तिवारी , चंद्र प्रकाश वर्मा के साथ गोसाई... पुलिस ने लगाई पदयात्रा पर रोक

गोसाईगंज।क्षेत्र के समाजवादी नेता प्रदीप त्रिपाठी अपने सहयोगी मोहम्म असहाब , राजकुमार पटेल , सत्य भूषण तिवारी , चंद्र प्रकाश वर्मा के साथ गोसाई गंज नवीन मण्डी मार्केट से मया ब्लॉक तक जनाधिकार पद यात्रा पर निकल रहे थे। गोसाई गंज कोतवाली निरीक्षक ने भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर पद यात्रा करने से रोक दिया । समाजवादी नेता प्रदीप त्रिपाठी और अन्य समाजवादी नेताओं ने उनको बहुत समझाने की कोशिश किया। परंतु प्रशासन ने उनकी एक भी ना सुनी , मजबूरन पदयात्रियों ने जन समस्याओं का  ज्ञापन कोतवाल को हो दे दिया । बातचीत में प्रदीप त्रिपाठी ने बताया को जब से ये जन अधिकार पद यात्रा के लिए एस डी एम से अनुमति के लिए प्राथना पत्र दिया। तब ही से जिला प्रशासन से ये सोच लिया था कि किसी भी तरह या ज्ञापन कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाएगा ।इतना ही नहीं रात भर जिले के आला अधिकारी फोन करके दबाव बनाया और धमकी देते रहे। पदयात्रियों को रोके जाने से समाजवादी कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा गया । समाज वादियों ने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया । प्रदीप त्रिपाठी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में क्षेत्र और प्रदेश के किसानों और आमजन मानस से जुड़ी बहुत समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया है । इस कार्यक्रम में समाजवादी नेता  दिनेश यादव, सी पी वर्मा , सूर्य नारायण विश्वकर्मा , कृष्ण कुमार यादव, सौकीन , भोला यादव , मनोज दुबे, लालू यादव  ,पुनीत मिश्रा, सावंत तिवारी,राम सिंगार वर्मा, राजित राम वर्मा ,दीपू वनराजा, पिंकू तिवारी ,कल्लू यादव, राम तीरथ यादव , अंकित तिवारी ,प्रशांत गुप्ता , संजय गुप्ता,  पिंटू तिवारी ,मनोज जयसवाल आदि की उपस्थिति रही ।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *