

यासिर हयात साथियों सहित प्रसपा में शामिल
अम्बेडकर नगरजिले August 21, 2020 Times Todays News 0

हरिमोहन दुबे
अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर जिले के अंतर्गत आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व बसपा नेता व फलाहे मिल्लत तहरीक के संस्थापक यासिर हयात को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराते हुए, प्रसपा अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव नामित किया, यासिर हयात के साथ में तहरीक के पदाधिकारी मौलाना वसीम क़ासमी साहब सुल्तानपुर, शफीक़ हसन नक़वी साहब लखनऊ, सैय्यद सैफ फैज़ाबाद, आदि लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया, यासिर हयात बतौर एक प्रखर वक्ता एंव लम्बा अनुभव होने के कारण पार्टी को पूर्वांचल में काफी बल मिलेगा, सदस्यता ग्रहण समारोह में मुख्य रूप से प्रसपा के प्रदेश महासचिव सैय्यद मक़सद अशरफ साहब, अल्पसंख्यक सभा के जलाल साहब आदि वरिष्ठ प्रसपा नेता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.