

बसपा गोशाईगंज विधानसभा कमेटी में कोषाध्यक्ष बने दुर्गेश मिश्र
अयोध्याजिलेराज्य August 20, 2020 Times Todays News 0

:
सरदार बल्लभ भाई पटेल इण्टर कालेज , करनाईपुर , तारुन में कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा व उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देशानुसार अयोध्या जनपद के विधानसभा क्षेत्र गोशाईगंज की विधानसभा कमेटी का गठन किया गया , जिसमे सांसद के करीबी माने जाने वाले दुर्गेश मिश्र को कोषाध्यक्ष बनाया गया है।बैठक में मुख्य अतिथि अयोध्या, बस्ती , देवीपाटन व गोरखपुर मण्डल के सेक्टर प्रभारी घनश्याम चन्द्र खरवार रहे , बैठक की अध्यक्षता अम्बेडकरनगर के सांसद व लोक-सभा में बसपा संसदीय दल के नेता रितेश पाण्डेय ने की तथा बैठक का संचालन रवीन्द्र भारती ने किया ।गठित कमेटी में रवीन्द्र कुमार भारती को अध्यक्ष , वीरेन्द्र कुमार गौतम को उपाध्यक्ष , राम भारत वर्मा को महासचिव , दुर्गेश मिश्र को कोषाध्यक्ष व फूल चन्द्र पासवान को बहुजन वालंटियर सेल का संयोजक मनोनीत किया गया है । बैठक में मुख्य अतिथि ने संगठन को गांव स्तर तक मजबूत कर पंचायत चुनाव में बसपा कार्यकर्ताओं को उतार कर उनको जितवाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दोनो हाथ उठवाकर दिलाया ।
सांसद रितेश पाण्डेय ने कहा कि मैंने यह निश्चय किया है वसपा के एक समता मूलक समाज स्थापित करने के संदेश को क्षेत्र के हर गांव और हर घर तक पहुंचायेंगे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.