

हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अपराधियों की फोटो उनके गांव में भी होगी चस्पा
अयोध्याजिलेराज्य August 20, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।रुदौली थाने में डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार का बयान।टॉप टेन अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर व जिला बदर अपराधियों की फोटो सहित ब्यौरा थाने के साथ-साथ उनके गांव में भी होगी चस्पा। लोग जानेंगे गुंडा मवाली अपराधियों के बारे में।ताकि उनको आए शर्म।अच्छे लोगों में होगी आंतरिक खुशी। कम्युनिटी पुलिसिंग पर विशेष ध्यान। पिछले एसएसपी पर ली चुटकी। कहा पिछले एसएसपी बहुत अच्छे थे। हम इतने अच्छे नहीं।वे बहुत अच्छे टेक्नोसेवी थे।हम पुराने ख़यालात के-।डीआईजी/एसएसपी दीपक कुमार ने विधायक रामचंद्र यादव के साथ रुदौली थाने में कई कक्ष का किया लोकार्पण।
No comments so far.
Be first to leave comment below.