


अयोध्या 20 अगस्त 2020। जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू महताब सिंह यादव का आज निधन हो गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी ने एक शोक सभा आयोजित कर पार्टी कार्यालय पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मौजूद पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि बाबू महताब सिंह यादव ने अपने जीवन काल में समाज के लिए जो कार्य किया वह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि श्री यादव ने हमेशा समाज के हर तबके को उसकी जरूरत के हिसाब से मदद मुहैया कराई। इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने श्री यादव को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें एक महान इंसान व बेहतरीन अधिवक्ता बताया ।उन्होंने कहा कि श्री यादव ने समाज के लिए जो कार्य किए हैं उसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस मौके पर पार्टी महासचिव बख्तियार खान प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल प्रधान अंसार अहमद बब्बन, नीरज तिवारी राकेश यादव संतराम यादव अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.