

दीवार गिरने से युवक की मौत
जिलेबस्तीराज्य August 20, 2020 Times Todays News 0

एस एन दुवे
मुन्डेरवा थाना क्षेत्र के खड़ौवा उर्फ छबिलहा गांव में भारी बरसात के कारण बुधवार को घारी की दीवार गिरने से एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मुकामी पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।लालगंज थाना के डिहुकपुरा उर्फ शुकुलपुरा गांव निवासी राम अशीष अपनी बहन के घर गये थे । बुधवार को शाम के समय राम अशीष पशुओं के चारा काटने में रिश्तेदार की मदत करने लगे ।इतने में तेज वारिश शुरू हो गई और घारी की मिट्टी की दीवार गिर गई जिसमें राम अशीष दब गये।लोग रिश्तेदारो के गुहार पर जुट कर मलवा हटाने में जुट गये।आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.