

बनायेगें समता मूलक समाज :रितेश
अयोध्याजिलेराज्य August 19, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज।सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज, करनाईपुर में बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र गोसाईगंज के सम्मानित कार्यकर्ताओं और साथियों की एक आवश्यक बैठक मे सांसद रितेश पांडे शामिल हुए | बैठक में पार्टी के संगठन को मज़बूत बनाने पर चर्चा की गयी | यह दृढ़ निश्चय किया कि एक समता मूलक समाज स्थापित करने की बसपा के सन्देश को क्षेत्र के हर गाँव और हर घर तक पहुंचाएंगे |बैठक में प्रमुख रूप से दिलीप कुमार विमल सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे। सांसद रितेश पांडे ने संबोधन किया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.