

ध्वस्त हो चुकी है कानून व्यवस्था : गंगासिंह यादव
अयोध्याजिलेराज्य August 19, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 19 जुलाई 2020। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए दोनों ही सरकारों को जनता विरोधी बताया है ।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आज सपा जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है ,यह सरकार सिर्फ घोषणाओं के सहारे अपनी छवि बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर विफल केंद्र व प्रदेश सरकार महामारी करोना के नियंत्रण में भी पूरी तरह से असफल रही है जिसका नतीजा यह है कि प्रदेश में हर और मौतें हो रही। श्री यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश दोनों ही सरकारें रोजगार देने में पूरी तरह से फेल साबित हुई है उनकी गलत नीतियों के चलते महंगाई इन दिनों चरम पर है और आम आदमी का जीना दुश्वार हो गया है ।श्री यादव ने कहा कि महंगाई का आलम यह है कि सब्जियों से लेकर जरूरत की तमाम सामग्रियों के दाम आसमान छू रहे हैं ऐसे में गरीब क्या करें? पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय पर आज एक बैठक के माध्यम से केंद्र और प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को उजागर करने का आह्वान किया गया ।श्री यादव ने बताया कि कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि वे भाजपा सरकारों की गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। इस मौके पर सपा प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव, प्रधान अंसार अहमद बब्बन ,राजेंद्र यादव पप्पू , इश्तियाक खान ,ओपी पासवान, राकेश कुमार ,नीरज तिवारी, राकेश पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे l
No comments so far.
Be first to leave comment below.