

शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान देने की आवश्यकताः कुलपति
अयोध्याजिलेराज्य August 19, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन से दिनांक 18 अगस्त 2020 को अपराह्न 12 बजे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यो के साथ आनलाइन बैठक की।
बैठक में कुलपति प्रो0 सिंह ने राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों से अद्यतन शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। प्राचार्यों ने कुलपति जी से महाविद्यालयों में संचालित पाठ्यक्रमों की अवशेष परीक्षा कराने एवं सम्पन्न हो चुकी परीक्षा के परीक्षाफल घोषित कराये जाने का आग्रह किया। बैठक में कुलपति जी ने प्राचार्यों को आश्वस्त किया कि तैयारी चल रही है शीघ्र ही जो परीक्षाफल तैयार है उन्हें घोषित कर दिया जायेगा। विश्वविद्यालय की अवशेष परीक्षा एवं प्रोन्नत की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के शासनादेश के आधार पर सम्पन्न कराई जायेगी।
बैठक में कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने कोविड.19 महामारी के दृष्टिगत परिसर एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों से शैक्षिक गतिविधियों की बारी.बारी से जानकारी प्राप्त की। कुलपति ने बताया कि शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित न हो। इसके लिए अपने यहां कार्यरत शिक्षकों से ई.कंटेंट तैयार कराकर इसे विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कराये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे विद्यार्थियों को अध्ययन.अध्यापन में कोई असुविधा का सामना न करना पडे़। कुलपति प्रो0 सिंह ने ई.कंटेंट के सम्बन्ध में संकायाध्यक्षों एवं विभागाध्यक्षों एवं प्राचार्यों को निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि ई.लेक्चर को तैयार कर ओपन एक्सेस लिंक के साथ पाठ्यक्रमवार वेब पोर्टल पर उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त छात्रों से निरन्तर संवाद बनाये रखने के लिए उनके व्हाट्सअप एवं ई.मेल के जरिये भी आॅनलाइन क्लास चलाना सुनिश्चित करें। इस आपदा में शिक्षण गुणवत्ता में व्यापक सुधार के लिए यह आवश्यक कदम उठाये जाने की आवश्यकता है। बैठक में कुलसचिव उमानाथ उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह समस्त संकायाध्यक्ष विभागाध्यक्ष राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्य उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.