

अग्रवाल सभा ने दी पुलिस क्षेत्राधिकारी को विदाई
अयोध्याजिलेराज्य August 19, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद चौरसिया का उनके तीन वर्ष
के सेवाकाल के बाद अयोध्या से मेरठ स्थानांतरण हो गया है । अग्रवाल
सभा जिला अयोध्या ने उनके स्थानांतरण को अयोध्या के लिए पीड़ादायक बताया
है ।
श्री अग्रवाल सभा अध्य्क्ष उत्तम बंसल और कार्यकारणी सदस्यों ने
पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलकर उन्हें उनके मेरठ स्थानांतरण पर विदाई
सम्मान प्रतीक भेंट किया । विदाई सम्मान प्रतीक में अग्रसेन महाराज की
प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट में प्रदान किया ।
सम्मान प्रतीक भेंट करते हुए अध्य्क्ष उत्तम बंसल भावुक हो उठे ।
भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि अरविंद चौरसिया तीन वर्ष के सेवाकाल में
अयोध्या जनपद परिवार का एक अटूट हिस्सा बन गए । अरविंद
चौरसिया द्वारा अयोध्यावासियों के हित में किए कार्यों का यश सदैव
अयोध्या की फिजाओं में महकता रहेगा ।
उत्तम बंसल ने कहा कि अरविंद चौरसिया के कार्यकाल की सबसे बड़ी
उपलब्धि 2019 में सर्वोच्च न्यायालय से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर
निर्माण के पक्ष में न्यायिक आदेश आने , 5 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान अयोध्या में कानून व्यवस्था को बनाए रखने
और लॉक डॉउन में उठाए गए सार्थक कदम रहे ।
विदाई सम्मान प्रतीक प्राप्त करते हुए अरविंद चौरसिया ने भी भावुक
होते हुए कहा कि अयोध्या से उनका लगाव ठीक वैसे ही था , जैसे किसी भी
व्यक्ति का अपने सगे संबंधियों से होता है । वो देश के किसी भी कोने में
रहेंगे , अयोध्या से जुड़ी स्मृतियां सदैव उनके अंतर्मन में कभी विस्मृत
न होने वाली धरोहर के रूप में विद्यमान रहेगी
विदाई समारोह में उपाध्यक्ष अलोक अग्रवाल ,उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ,
उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल , राजीव अग्रवाल , अंशु , हर्ष, अंशु , विशाल,
सचिन ,अर्पित , सजल , बालकिशन आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.